शिल्पगुरु/हस्तशिल्प नेशनल अवार्ड के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित

शिल्पगुरु/हस्तशिल्प नेशनल अवार्ड के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित

भीलवाडा, 5 दिसम्बर/ भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय, विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) द्वारा हस्तशिल्प क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये वर्ष 2018 हेतु पुरस्कारों की विभिन्न श्रेणियों में शिल्पगुरु, राष्ट्रीय पुरस्कार एवं डिजाईन नवीनता पुरस्कारों के लिये हस्तशिल्पियों/प्रतिष्ठित संगठनों से निर्धारित प्रपत्रा में आवेदन पत्रा आमंत्रित किये गये हैं। शिल्पगुरु पुरस्कार के लिये आवेदक की न्यूनतम उम्र 50 वर्ष एवं राष्ट्रीय/डिजाइन नवीनता पुरस्कार के लिये सिद्ध हस्तशिल्पी की उम्र 30 वर्ष होनी आवश्यक है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि पुरस्कारों के लिये आवेदन प्रपत्रा और विस्तृत दिशा निर्देश विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) की वेबसाईट www.handicrafts.nic.in से डाउनलोड किये जा सकते हैं ।
उन्होंने बताया कि विधिवत रुप से भरे आवेदन पत्रा को हस्तशिल्प प्रविष्ठियों/वांछित दस्तावेजों सहित नजदीकी क्षेत्रीय डिजाइन एवं तकनीकी विकास केन्द्रों, हस्तशिल्प विपणन एवं सेवा विस्तार केन्द्र, केन्द्रीय एवं राज्य हस्तशिल्प निगमों, अथवा जिला उद्योग केन्द्र में 25 दिसम्बर, 2019 को सायं 5 बजे तक जमा करवासकते हैं।
  • Powered by / Sponsored by :