कोरोना संक्रमण महामारी के नियंत्रण के लिए, निर्वाचन आयोग की तरह किया जा रहा है अधिग्रहण

कोरोना संक्रमण महामारी के नियंत्रण के लिए, निर्वाचन आयोग की तरह किया जा रहा है अधिग्रहण

भीलवाड़ा, 16 अप्रेल / जिला प्रशासन द्वारा जिले में जिस दिन कोरोना पॉजिटिव केस आया तथा उसमें वृद्धि होने से पहले विभिन्न कार्यों के लिए निर्वाचन आयोग की तर्ज पर 20 मार्च से कोविड 19 महामारी के नियंत्रण
तक वाहन अधिग्रहण हेतु अधिग्रहण फार्म छपवाकर आवश्यकता अनुसार अधिग्रहण की जिम्मेदारी जिला परिवहन अधिकारी भीलवाड़ा एवं शाहपुरा को दी गई । नोडल अधिकारी कलक्टर जिला पुल की ओर से
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नन्दकिशोर राजौरा को बनाया गया जिन्हें सम्बन्धित विभाग अपनी डिमाण्ड देते रहे तथा नोडल अधिकारी राजौरा जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड को देते रहे हैं। डॉ. राठौड ने जिला परिवहन अधिकारी शाहपुरा राजीव त्यागी से उनकी टीम के राघवेंद्र राणावत परिवहन उपनिरीक्षक एवं चंचल माथुर परिवहन निरीक्षक जिनकी ड्यूटी शहरी सीमा के नाका पांइट भदाली खेड़ा एवं ईरास 200 फीट पर लगी उनको वाहन अधिग्रहण का काम भी दिया गया इसी प्रकार शहरी सीमा के अन्य नाकों तेज सिंह सर्कल, मण्डफिया, चितौड़गढ़ बोर्डर, डीटीओ कार्यालय पर कार्यरत परिवहन निरीक्षक भागचन्द नवल , परिवहन उप निरीक्षक सुरेश कुमार जांगिड एवं दुर्गा शंकर जाट ने अपनी 12-12 घण्टे कीड्यूटी के साथ अधिग्रहण का कार्य बखूबी किया समय पड़ने पर जिले से सटी सीमा पर कार्यरत परिवहन निरीक्षकों भी सहयोग कर रहे है क्योंकि कर्फ्यू महाकर्फ्यू एवं लॉकडाउन के चलते वाहन अधिग्रहण करना बहुत मुश्किल कार्य रहा इस दौरान कोई वाहन सडक पर नहीं होना । ऐसे में डीटीओ ने जिला परिवहन कार्यालय में 24 घण्टे संचालित कंट्रोल रूम की यह ड्यूटी लगायी कि भीलवाड़ा शहर के आसपास 30 किमी सीमा के अलग-अलग वाहनों की श्रेणी के वाहन स्वामियों का पता मय मोबाईल नम्बर किया जाकर परिवहन निरीक्षकों को उपलब्ध कराये गये फिर सभी को फोन करते तो 10 वाहन स्वामियों को फोन करते तो 1 वाहन स्वामी तैयार होता फिर उसे कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रा में लाया जाता स्क्रीनिंग एवं सेनेटाइजेशन कर उसे अधिग्रहण के साथ सम्बन्धित विभाग को सुपुर्द किया जाता है । कोराना संदिग्धों का शहर एवं जिले में सर्वे हेतु वाहन,संदिग्ध रोगियों के सैम्पल कराने हेतु एम्बुलेंस, निःशुल्क राशन एवं भोजन पैकेट वितरण हेतु, कॉआपरेटिव रेट पर खाद्य सामग्री वितरण, फल एवं सब्जी वितरण तथा प्रशासन टीम के भ्रमण आदि हेतु मिनीबस, पिकअप, एम्बुलेंस, बोलेरो, मिनी ट्रक आदि नगर सुधार न्यास, कृषि उपज मंडी, जिला परिषद, नियंत्राण कक्ष, कॉअपरेटिव भंडार, चिकित्सा - स्वास्थ्य विभाग आदि को कोराना संक्रमण नियंत्राण के लिए अधिग्रहीत कर परिवहन विभाग द्वारा सौंपी गई । अधिग्रहण प्रपत्र की प्रक्रिया को अन्य जिलों द्वारा अपनाया गया ।
यहां लगाए गए हैं वाहनः
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि लगभग 285 वाहन विभिन्न विभागों के लिए अधिकृत किये गये हैं । मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को राशन वितरण हेतु 5 पिकअप उपलब्ध कराई गई हैं।
जिले में शहर के सर्वे हेतु और रोगियों को लाने के लिए मुख्य चिकित्सा - स्वास्थ्य अधिकारी को 54 वाहन उपलब्ध कराए गए हैं । कंट्रोल रूम एवं जिला पूल को 10 -10 वाहन, को ऑपरेटिव विभाग भंडार को राशन वितरण हेतु 30 वाहन, जिला रसद अधिकारी को राशन वितरण हेतु 81 वाहन, शहर में भोजन के पैकेट वितरण हेतु यूआईटी को 15 वाहन उपलब्ध कराए गए हैं ।
  • Powered by / Sponsored by :