शहर के अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं एवं मशीनों में बढ़ोतरी के लिए केबिनेट चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को पत्र लिखा

शहर के अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं एवं मशीनों में बढ़ोतरी के लिए केबिनेट चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को पत्र लिखा

भरतपुर 21.09.19 — जिला कांग्रेस कमेटी (अनुसूचित जाति विभाग) के शहर महासचिव गोविंद सिंह ने शहर के अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं एवं मशीनों में बढ़ोतरी के लिए केबिनेट चिकित्सा मंत्री को पत्र लिखकर कराया अवगत शहर महासचिव ने जब शहर के प्रमुख अस्पताल का निरीक्षण किया तो उन्होंने पाया की शहर के प्रमुख अस्पताल आरबीएम में चिकित्सा सुविधाएं एवं मशीनों की संख्या कम है तथा एक्स-रे,सीटी स्कैन जैसी मशीनें पुरानी (कंडम) होने के कारण बार-बार खराब हो जाती है जिसके कारण मरीजों को एक्स-रे और सीटी स्कैन कराने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता है फिर भी उन्हें स्पष्ट एक्स-रे,सीटी स्कैन रिपोर्ट्स नहीं मिल पाते हैं जिसके कारण बीमारी का स्पष्ट पता नहीं लग पता है और फिर मरीजों को बाजार में डॉक्टर के बताए अनुसार दोबारा प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटर पर एक्सरे,सीटी स्कैन करवाने पड़ते हैं जिससे गरीब मरीजों के पास पर्याप्त धन ना होने के कारण उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है आरबीएम जैसे बड़े अस्पतालों मैं महत्वपूर्ण दवाओं और दवा वितरण काउंटर,नर्सिंग स्टाफ की और डीडीसी काउंटर की संख्या कम है आरबीएम अस्पताल में नई बिल्डिंग बनाई जाने के बावजूद सीमित दवा वितरण काउंटर और सीमित डीडीसी की खिड़कियां है अस्पताल में स्टाफ की कमी होने के चलते मरीजों के परिजनों को ही मरीज को भर्ती कराने के लिए स्ट्रक्चर लाने ले जाने पढ़ते हैं और उनके लिए पर यहां पर सुविधाएं नहीं दी जा रही है जिसके कारण गरीब मरीजों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है शहर महासचिव ने बताया कि शहर के प्रमुख सैटेलाइट अस्पताल में ड्रेसिंग तक की पर्याप्त दवाएं उपलब्ध नहीं है और एक ही दवा वितरण खिड़की है जिससे आपातकाल मैं मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ता है l
गोविंद सिंह ने अस्पतालों मैं शीघ्रातिशीघ्र 2 नई एक्स-रे और सीटी स्कैन मशीनें लगवाने की तथा चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने की मांग केबिनेट चिकित्सा मंत्री से की है जिससे कि लोगों का पर्याप्त निशुल्क इलाज हो सके और उन्हें एक्स-रे, सीटी स्कैन कराने के लिए जगह जगह न जाना पड़े और गरीब लोगों को इलाज में किसी भी प्रकार की परेशानी ना उठानी पड़े l
  • Powered by / Sponsored by :