भगवान् पीप्लेश्वर महादेव जी का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

भगवान् पीप्लेश्वर महादेव जी का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

महावीर नगर कम्पीटीशन कॉलोनी में भगवान् श्री पीप्लेश्वर महादेव जी का भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं महायज्ञ पर्व धूम धाम से आयोजित किया गया || श्रीराम मंदिर वृन्दावन धाम के श्री 1008 स्वामी रघुनाथदास जी महाराज के सानिध्य में त्रिदिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अन्तर्गत द्वितीय दिवस के भगवान पीप्लेश्वर महादेव को`फलादिवास एवं पुष्पदिवास कराया गया |तत्पश्चात देव पूजन और हवन यज्ञ के साथ भगवान को शय्यादिवास करवाया गया| हवन यज्ञ को वृन्दावन से पधारे विशिष्ट संत जनो द्वारा दी गयी आहुतियो ने बहुत ही विशेष और फलदायी बना दिया| महावीर नगर तृतीय के निवासी महान संतोंके आशीर्वाद से कृतार्थ हो गए| संद्याकाल में संगीतमय सत्यानारायान कथा सत्संगका आयोजन हुआ जिसके दौरान विभिन्न प्रसंगों पर संगीत एवं नृत्यमय प्रस्तुति ने ऐसा समां बाँधा की सभी श्रद्धालु भक्ति से झूम उठे और पंडाल ओम नमः शिवाय के जयकारो से गूँज उठा|कथा के माध्यम से भक्ति के मार्ग पर चलते हुए जन कल्याण/ आत्मकल्याण / समाज कल्याण के तरीकों का वर्णन किया गया |श्रीराम मंदिर वृन्दावन धाम के श्री 1008 स्वामी रघुनाथदास जी महाराज ने कहा की कम्पीटिशन कॉलोनी के प्रविष्ट द्वार पर साक्षात शिव परिवार की स्थापना से सामाजिक बुराइयों में निश्चित रूप से कमी आयेगी और सभी कॉलोनी निवासी शांती और सौहार्द पूर्ण व्यवहार का पर्याय बनेंगे| शिव पार्वती के द्वारा जन कल्याण के लिए लिए गए विभिन्न अवतारों का वर्णन करते हुए उंगली की महता पर प्रकाश डाला और कहा की एक ऊँगली किसी उठे तो बुराई किन्तु जब यही उंगली सद्मार्ग की दिशा दिखलाये तो इससे बड़ा पुण्य कोई नही है |
कार्यक्रम की श्रंखला में तृतीय दिवस में रुद्राभिषेक व मूर्ति स्थापना की गयी | शिव बरात , तोरण , शिव पार्वती विवाह के पश्चात माता पार्वती का विधिवत कन्यादान की रस्म अदा की गयी |तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 8000 शिव भक्तों ने प्रसादी / भोजन का लाभ लिया | सम्पूर्ण त्रिदिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कॉलोनी निवासियों का भरपूर सहयोग रहा |
  • Powered by / Sponsored by :