वॉर रूम की बैठक आयोजित

वॉर रूम की बैठक आयोजित

बारां, 10 जुलाई। कोरोना आपदा के तहत वॉर रूम की बैठक एडीएम मोहम्मद अबूबक्र की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने कहा कि जिले से कई कार्मिकों के कोटा नियमित आवागमन के कारण जिले में संक्रमण पहुंच रहा है क्योंकि कोटा में कोरोना संक्रमण का फैलाव अधिक है अतः आमजन व सरकारी कर्मचारियों को यथासंभव कोटा जाने से परहेज रखना चाहिए। इस पर एडीएम मोहम्मद अबूबक्र ने शिक्षा विभाग सहित जिले के सभी सरकारी कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे कार्यालय स्तर पर आदेश जारी कर सभी कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहने के लिए पाबंद करें इसके बावजूद यदि कोई कार्मिक कोटा अप-डाउन करता है तो उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। बैठक में कृषि अधिकारी अतीष कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में टिड्डी दल के प्रवेष की कोई सूचना नहीं है। एसीपी रामकुमार बाथम ने कहा कि कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत सूचना एवं प्रोद्यौगिकी विभाग जयपुर द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु डिजिटल रथ 13 से 15 जुलाई तक बारां भेजा जाएगा। इस पर एडीएम अबूबक्र ने उक्त डिजिटल वाहन को अटरू, छबड़ा, छीपाबड़ौद एवं अन्ता में प्रचार-प्रसार हेतु भेजने के निर्देश दिए गए। पशुपालन विभाग ने बताया कि जिले में पशुओं में कोई रोग नहीं है एवं वैक्सिनेषन का कार्य जारी है। पीएचईडी ने बताया कि जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से की जा रही है। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद बृजमोहन बैरवा, भू आवाप्ति अधिकारी हीरालाल वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
  • Powered by / Sponsored by :