राज्य स्तरीय कविता लेखन-पठन प्रतियोगिता आज

राज्य स्तरीय कविता लेखन-पठन प्रतियोगिता आज

बारां, 10 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा 11 सितम्बर 1906 को दक्षिण अफ्रिका में पहली बार सत्याग्रह आन्दोलन करते हुए अंहिसा के मूल विचार को सत्याग्रह के रूप में स्थापित किया गया था। राज्य सरकार के कला व संस्कृति विभाग द्वारा उक्त विचार को स्मरण करने हेतु राज्य स्तरीय कविता लेखन-पठन प्रतियोगिता का आयोजन 11 सितम्बर 2020 को किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता का विषय ‘‘सत्यमेव जयते’’ है यह ऑनलाईन प्रतियोगिता सम्पूर्ण राज्य में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में स्कूल, कॉलेज एवं मुक्त श्रेणी स्थानीय कवि, लेखक आदि भाग ले सकेंगे।
प्रतियोगिता के तहत सत्यमेव जयते विषय से संबंधित हिन्दी, राजस्थानी, उर्दू, अंग्रेजी, पंजाबी भाषा में लिखित कविता एवं प्रस्तुति विडियो प्रारूप में आमंत्रित की गई है। प्रतिभागी विडियो प्रारूप को openmike.artandculture@gmail.com पर ई-मेल कर सकते है अंतिम प्रविष्ठि 11 सितम्बर 2020 को रात्रि 12 बजे तक स्वीकार की जाएगी। इस प्रतियोगिता की विषय वस्तु सत्यमेव जयते विषय पर महात्मा गांधी के सत्याग्रह के मूल विचार, दर्षन पर केन्द्रित होगी। कविता लेखन की अधिकतम सीमा 40 पंक्तियों की होगी और लेखन के साथ उसका वाचन भी किया जाना होगा। प्रतियोगिता में चयनित प्रथम तीन सहित श्रेष्ठ 10 रचनाकारों को हिन्दी दिवस 14 सितम्बर 2020 को ऑनलाईन राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन ‘‘ओपन माईक’’ में काव्यपाठ का अवसर मिलेगा ।
  • Powered by / Sponsored by :