जन-आधार कार्ड का होगा निशुल्क वितरण

जन-आधार कार्ड का होगा निशुल्क वितरण

बारां, 14 मार्च। जिला कलक्टर इन्द्र सिंह राव के अनुसार ‘‘राजस्थान जन-आधार योजना 2019‘‘ के तहत जिले में जन-आधार कार्ड का निशुल्क वितरण किया जाएगा।
कलक्टर राव ने बताया कि जन-आधार कार्ड प्रिंटिंग के बाद सेवा-प्रदाता द्वारा सीधे ही स्पीड-पोस्ट या कोरियर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास अधिकारी पंचायत समिति मुख्यालयों पर पहुंचा दिये गये है । विकास अधिकारी द्वारा इन कार्डों की प्राप्ति उपरान्त त्रुटिरहित जन-आधार कार्डों को वितरित करने हेतु ग्राम पंचायतों के ई-मित्र संचालकों को सुपुर्द किया जाएगा। ई-मित्र संचालकों को कार्डों की सुपुर्दगी के उपरांत राज्य स्तर से ऑनलाईन सिस्टम के माध्यम से संबंधित निवासियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर संबंधित ई-मित्र संचालक से निषुल्क कार्ड प्राप्त करने से संबंधित संदेश भेजा जाएगा। संदेश प्राप्त होने के बाद परिवार की मुखिया या परिवार का कोई भी वयस्क सदस्य जिसकी आधार संख्या जन-आधार में दर्ज हो, अपने उंगलियों के निशान लगाकर अपना जन-आधार कार्ड ई-मित्र संचालक से प्राप्त कर सकेगा । यदि किसी कारणवश उंगलियों के निशान की प्रक्रिया सफल नहीं होती है तो निवासी के मोबाईल पर ओ.टी.पी. के माध्यम से सत्यापन कर उसका जन-आधार कार्ड उसे सुपुर्द करेगा। किसी भी निवासी परिवार को जन-आधार कार्ड के प्रथम बार वितरण पर उस परिवार से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा । इस प्रकार सभी ग्रामीण क्षेत्रों में विकास अधिकारी निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार त्रुटिरहित जन-आधार कार्डों को आमजन को शीघ्र वितरण करवाएंगे ।
  • Powered by / Sponsored by :