ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण की दरकार

ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण की दरकार

बारां, 11 अक्टूबर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में जिले में युवा मंडलों के सहयोग से पर्यटन पर्व मनाया जा रहा है। जिला युवा समन्वयक कुमार मधुकर ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही उन्हें प्राकृतिक, ऐतिहासिक विरासतों व धरोहरों की ओर पर्यटकों को आकर्षित करना है। बारां ब्लॉक में शहर में स्थित नेहरू पार्क व ताड़के बालाजी मंदिर परिसर में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका अंजू पंकज के नेतृत्व में युवाओं व नागरिकों को धरोहरों का महत्व व इनके संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही कहा कि हमारा दायित्व है कि धरोहरों के संरक्षण के लिए हमें भी व्यक्तिगत रूप से प्रयास करने चाहिए। उन्होंने नागरिकों को पर्यटन से संबंधित जानकारी दी तथा युवाओं को पर्यटन को बढ़ावा देने संबंधित प्रशिक्षण दिया।
  • Powered by / Sponsored by :