बिजली व्यवस्था चरमराई, भीषण गर्मी लोग परेशान

बिजली व्यवस्था चरमराई, भीषण गर्मी लोग परेशान

सीसवाली 15 जून । भीषण गर्मी में बार बार बिजली आपूर्ति में आ रहे व्यवधान से आमजन को परेसानी का सामना करना पड़ रहा है । दिन व रात के समय घँटों तक बिजली आपूर्ति ठफ रहती है । इस कारण लोगो हाल बेहाल है । कभी लोड सेटिंग के नाम पर तो कभी मेंटिनेंस या फाल्ट होने के नाम पर आपूर्ति गड़बड़ाई हुई है । इस कारण लोगो मे बिजली विभाग व सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है । लोगो का व ग्रहणी महिलाओं का कहना है किजब जब भी कांग्रेस सरकार आती है बिजली मिलना लोगो को मुश्किल हो जाता है । बिजली आपूर्ति में व्यवधान आने के कारण पेयजल आपूर्ति भी गड़बड़ा जाती है । टेल क्षेत्र के लोगो को पानी नही मिलता है । विभाग में सम्पर्क करते है तो संतोषप्रद जवाब नही मिलता है । इस सम्बंध में कनिष्ठ अभियंता आंनद ओझा ने बताया कि कृषि उपज मंडी में एक सफेदा का पेड़ है वहाँ होकर बिजली की लाइन निकल रही है । यह पेड़ पूरी तरह से लाइनपर झुका हुआ है इस कारण आये दिन हवा पानी के कारण इसकी शाखाएं लाइन पर गिरने की वजह फाल्ट हो जाती है । उन्होंने कृषि मंडी के अधिकारियों को इसको काटने के लिए भी बोला मगर उन्होंने मना कर दिया इस कारण आये दिन बिजली आपूर्ति में व्यवधान आ जाता है। Journalist - Firoz Khan
  • Powered by / Sponsored by :