नेहरू युवा केन्द्र बारां युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के द्वारा संविधान दिवस मनाया गया

नेहरू युवा केन्द्र बारां युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के द्वारा संविधान दिवस मनाया गया

बारां 26 नवम्बर। नेहरू युवा केन्द्र बारां युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आज 26 नवम्बर को संविधान दिवस का आयोजन बारा स्थित भक्त श्रवण कुमार कल्याण आश्रम में किया गया। इस कार्यक्रम में केन्द्र से जुड़े जिले के विभिन्न युवा युवती मंडलो के सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा संविधान निर्माता डॉ बी आर अम्बेडकर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश गुप्ता एडवोकेट थे एवं कार्यक्रम के विशेष अथिति भक्त श्रवण कुमार आश्रम के संचालक श्री ललित वैष्णव एवं अतिथियों के रूप में श्री महेश से एवं इंद्रा कंवरिया विधिक सेवा प्राधिकरण बारा के सदस्य थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक कुमार मधुकर ने करते हुए युवाओं को संविधान दिवस के बारे में जानकारी देते हुए हमारे मौलिक अधिकार एवं मूल कर्तव्य से अवगत कराया एवं प्लास्टिक मुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश गुप्ता एडवोकेट द्वारा युवाओं को मौलिक अधिकारों सहित संविधान एवं विधि एवं भारतीय दण्ड संहिता की जानकारी से अवगत कराया। श्री ललित वैष्णव द्वारा डॉ अम्बेडकर के जीवन एवं उनके द्वारा कियें गए कार्यों के बारे में युवाओं को जानकारी दी। इस अवसर पर इंद्रा कंवरिया ने महिला अधिकारों के बारे मै बताते हुए सखी केन्द्र की गतिवधियों की जानकारी दी। श्री राजेश गुप्ता एडवोकेट द्वारा इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक सुमंत मालव ने किया एवं आभार राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अंजू पंकज ने माना।
  • Powered by / Sponsored by :