युवा मंडल विकास कार्यक्रम कार्यशाला हुई संपन्न

युवा मंडल विकास कार्यक्रम कार्यशाला हुई संपन्न

बारां 13 नवम्बर। नेहरू युवा केंद्र संगठन बारां के तत्वाधान में आज अटरू ब्लाक में युवा मंडल विकास कार्यक्रम के तहत गांव गांव ढाणी ढाणी में बनाए गए नए युवा मंडल के अध्यक्ष व सचिवों की बैठक एवं मिलन समारोह का कार्यक्रम अटरू के निजी आईटीआई संस्था हान श्री श्याम आईटीआई में रखा गया। एनवाईवी आकाश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर देवेन्द्र मीणा विशिष्ट अतिथि अक्षय चौरसिया व कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक कुमार मधुकर ने की कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र के पूर्व एनवाईवी एवं खेरलीगंज मंडल अध्यक्ष महेश वैष्णव ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नेहरू युवा केंद्र संगठन के जिला युवा समन्वयक कुमार मधुकर ने संगठन की रीति नीति के बारे में युवाओं को बताया किस तरह से युवा गांव गांव में युवाओं का मंडल बनाकर गांव का विकास कर सकता है और गांव के लोगों को जागरूक कर सकता है ओर किस तरह से गांव एवं देश के विकास में अपना योगदान दे सकता है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ देवेंद्र मीणा ने युवाओं से कोविड-19 महामारी के बारे में बताया और गांव गांव में जाकर लोगों को इसके लिए जागरूक करने की बात कही वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अक्षय चौरसिया ने युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के कार्यक्रमों के बारे में बताया। अंत में नेहरू युवा केंद्र के पूर्व एनवाईवी एवं खेड़लीगंज मंडल अध्यक्ष महेश वैष्णव ने नेहरू युवा केंद्र संगठन के मंडल किस तरह से कार्यक्रम कर सकते हैं और किस तरह से अपने मंडल को जिला स्तर पर प्रथम लाकर पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी दी। अंत में एन वाई वी आकाश शर्मा व विवेकानंद युवा मंडल अटरू के मंडल अध्यक्ष योगेंद्र वैष्णव ने धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। इस दौरान अलग-अलग 50 गांव से पहुंचे प्रत्येक गांव के मंडल अध्यक्ष व सचिव मौजूद रहे।
  • Powered by / Sponsored by :