वॉर रूम की बैठक आयोजित

वॉर रूम की बैठक आयोजित

बारां, 31 जुलाई। जिला कलक्टर इन्द्र सिंह राव की अध्यक्षता में कोरोना आपदा के तहत वॉर रूम की बैठक मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के संबंध में संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।
कलक्टर राव ने कहा कि ईद व रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर जिले में व्यापारिक प्रतिष्ठान 31 जुलाई से 4 अगस्त 2020 तक रात्रि 8 बजे तक खुले रह सकेंगे इसके पश्चात पूर्व की भांति सायंकाल 6 बजे तक खुले रहेंगे। सीईओ जिला परिषद बृजमोहन बैरवा ने बताया कि कृषि उपज मंडी में व्यापारी, हम्माल व मुनीमों की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क लगाने व स्वास्थ्य मानकों की पालना हेतु पाबंद किया गया है। सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने बताया कि जिले में बिते दो दिनों में 9 पोजिटिव केस आए हैं जिनमें 2 चिकित्सक भी कोरोना पोजिटिव आए हैं। पीएमओ ने कोरोना जांच मषीन की स्थापना के संबंध में जानकारी दी। कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले में 25 प्रतिषत वर्षा कम हुई है लेकिन फसलों में कोई नुकसान नहीं है। इस मौके पर अन्य विभागों ने भी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की । इस अवसर पर एडीएम मोहम्मद अबूबक्र, भू आवाप्ति अधिकारी हीरालाल वर्मा, कोषाधिकारी धीरज कुमार सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।
  • Powered by / Sponsored by :