गीगचा विद्यालय भवन बारिश में टपकने से बच्चो को बैठने के नही है जगह

गीगचा विद्यालय भवन बारिश में टपकने से बच्चो को बैठने के नही है जगह

बारां 19 अगस्त । राजकीय प्राथमिक विद्यालय गीगचा का भवन बारिश में टपकने से बच्चो को बैठने के लिए जगह नही है । गांव के लोगो ने बताया कि विद्यालय भवन की मरम्मत भी लम्बे समय से नही हुई है । और ना ही रंग रोगन हुआ है । यह विद्यालय ग्रामपंचायत बादीपुरा किशनगंज ब्लॉक में है । के सभी कमरों की छतों से पानी टपक रहा है । यही नही प्रधानाध्यपक कक्ष के पीछे की दीवार से धीरे धीरे पत्थर निकल रहे है । किसी दिन दीवार के ढहने का खतरा है । और इसके चलते कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है । विद्यालय का नामंकन 70 बालक बालिकाओं का है । भवन की मरम्मत नही होने के कारण इसके चलते बारिश मे बच्चों को बैठने मे परेशान हो रही है । यही नही विद्यालय की नाम पट्टिका भी उखड़ी हुई है । इस कारण विद्यालय का नाम स्पष्ठ नजर नही आ रहा है । इसी गांव के युवा मंच के सदस्य राकेश ने बताया कि विद्यालय में दो अध्यापक कार्यरत है । विद्यालय में नामंकन भी अच्छा है मगर भवन की मरम्मत नही होने के कारण बारिश टपकने की वजह बच्चों को बैठने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने विभाग से विद्यालय भवन की मरम्मत करवाने की मांग की है । इस सम्बंध में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरोज दीक्षित किशनगंज ने बताया कि विद्यालय से प्रस्ताव मंगवाकर जिला शिक्षा अधिकारी बारां को भिजवाया जावेगा ।
  • Powered by / Sponsored by :