आवश्यक सेवाओं संबंधी सप्ताहिक बैठक आयोजित

आवश्यक सेवाओं संबंधी सप्ताहिक बैठक आयोजित

बारां, 25 नवम्बर। जिला कलक्टर इन्द्र सिंह राव की अध्यक्षता में आवष्यक सेवाओं संबंधी साप्ताहिक बैठक मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित हुई । बैठक में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य समेत विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर निर्देश दिए गए।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग को सामूहिक विवाह अनुदान बजट संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देषित किया गया। षिक्षा विभाग ने लंबित छात्रवृत्ति के 398 प्रकरण संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 4 अटल किंकरिंग लेब स्थापित हुई है किचन शेड के कार्य जारी हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने ट्राईसाइकिल की आपूर्ति एवं पालनहार योजना के संबंध में जानकारी दी। पीएचईडी के अधिकारियों ने बताया कि नवोदय विद्यालय अटरू में पेयजल हेतु पाईप लाईन का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। कृषि विभाग के अतीष कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में रबी की बुवाई प्रारंभ हो चुकी है इस वर्ष चना का रकबा बढेगा, जिले में उर्वरक, डीएपी, यूरिया की पूर्ण उपलब्धता है। श्रम विभाग ने श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन के संबंध में रिपोर्ट दी। इस मौके पर इस मौके पर अन्य विभागों ने भी कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर एडीएम मोहम्मद अबूबक्र, एडीएम शाहबाद महेन्द्र लोढ़ा, सीईओ जिला परिषद बृजमोहन बैरवा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
  • Powered by / Sponsored by :