सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं का आयोजन आज

सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं का आयोजन आज

बारां, 21 अगस्त। जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 (प्रथम चरण) की सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं का आयोजन जिले की 53 ग्राम पंचायतों में 22 अगस्त 2019 को किया जावेगा जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत किये गये कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण किया जावेगा। सामाजिक अंकेक्षण का कार्य 1 अक्टूबर 2018 से 31 मार्च 2019 तक किये गये पूर्ण, अपूर्ण व प्रगतिरत समस्त कार्यो एवं रिकॉर्ड का किया जावेगा। पंचायत समिति अन्ता की अमलसरा, पलायथा, बमूलिया माताजी, ठीकरिया, नियाना, मिर्जापुर व खजूरनाकलां तथा पंचायत समिति बारां की कलमण्डा, रटावद, खैराली, बामला, तुलसां, मण्डोला व इकलेरा, पंचायत समिति अटरू की रतनपुरा, खेड़लीगंज, अटरू, बरलां, पटना, दड़ा, अन्ताना, बमोरी व आटोन, पंचायत समिति छबडा की झरखेड़ी, चांचोड़ा, भुवाखेड़ी, मुण्डला, गुगोर व दीलोद पंचायत समिति छीपाबडौद की राई, मोखमपुरा, अमलावदाआली, ढोलम, अजनावर, टांचा व फूलबड़ौदा, पंचायत समिति किशनगंज की बांसथूनी, बिलासगढ़, पींजना, भंवरगढ़, घट्टी, परानियां, लक्ष्मीपुरा खांखरा, खण्डेला व रामपुर टोडिया एवं पंचायत समिति शाहाबाद की बाल्दा, पीपलखेड़ी, केलवाड़ा, दांता, नाटई, खुशीयारा, गदरेटा व समरानियां में ग्राम सभाओं का आयोजन नियमानुसार सम्पादित किया जावेगा। उक्त ग्राम पंचायतों के ग्रामीणजन अधिक से अधिक संख्या में ग्राम सभाओं में भाग लेवें।
  • Powered by / Sponsored by :