फसली ऋण हेतु भूमिधारक कृषकों का ऑनलाईन पंजीकरण

फसली ऋण हेतु भूमिधारक कृषकों का ऑनलाईन पंजीकरण

बारां, 13 अगस्त। राज्य सरकार द्वारा अल्पकालीन फसली ऋण के संबंध में नयी सहकारी साख नीति एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां राजस्थान जयपुर द्वारा जरी परिपत्र से फसली ऋण वितरण हेतु सहकारी फसली ऋण पोर्टल सृजित किया गया है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार खरीफ 2019 में 10 लाख नये किसानों को फसली ऋण दिया जाना है। केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा 16 अगस्त 2019 को अन्ता, सीसवाली, मांगरोल एवं बारां की समस्त सहकारी समितियों में तथा 17 अगस्त 2019 को शाहबाद, भंवरगढ़, छबड़ा, छीपाबड़ौद एवं अटरू की समस्त सहकारी समितियों के मुख्यालय पर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक कैम्प आयोजित कर नए भूमिधारक कृषकों का ऑनलाईन पंजीयन किया जावेगा। पंजीयन हेतु सभी कृषक आधार कार्ड की फोटो प्रति, भामाशाह कार्ड, पहचान पत्र, पेनकार्ड, राशन कार्ड एवं जमीन की नकल, खसरा गिरदावरी सहित समिति मुख्यालय पर पहुंचे । सभी भूमिधारक कृषक कैम्प में पधारकर राज्य सरकार की योजना का लाभ उठायें । उक्त जानकारी प्रबंध निदेशक सीसीबी मेघराज सालोदिया ने दी।
  • Powered by / Sponsored by :