कलक्टर राव ने जिला अभिसरण समिति की बैठक में दिए निर्देश

कलक्टर राव ने जिला अभिसरण समिति की बैठक में दिए निर्देश

बारां, 19 मार्च। जिला कलक्टर इन्द्र सिंह राव ने कहा कि जिले में पोषण व स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं जिसको गति देते हुए आपसी समन्वय से लक्ष्य पूर्ण किए जाने चाहिए।
कलक्टर राव गुरूवार को पोषण अभियान से संबंधित जिला अभिसरण समिति की बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति, पोषण, टीकाकरण, पोषाहार, नवाचार, सीएसआर के कार्य आदि के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा एस्पिरेशनल जिले बारां का मूल्यांकन शिक्षा, स्वास्थ्य व पोषण के मापदंड पर मुख्यतः किया जा रहा है जिसमें पोषण के क्षेत्र में गत दिनों उल्लेखनीय कार्य किया गया है और जिले को राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है इस कार्य को और गति देते हुए जिले को कुपोषण मुक्त बनाने हेतु सजग होकर कार्य करने की आवश्यकता है। बैठक में महिला एवं बाल विकास अधिकारी मोहिनी पाठक ने पीपीटी प्रजेन्टेशन के माध्यम से विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत लक्ष्य व प्रगति की जानकारी दी। इस मौके पर नए आंगनबाड़ी केन्द्रों भवन का निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय, मेडिकल किट, ऊंचाई व वजन नापने के उपकरण, सप्लीमेंट्री पोषण, टेक होम राशन, फील्ड विजिट, आयरन व फोलिक एसिड टेबलेट का वितरण, गर्भवती महिलाओं व बच्चों को टीकाकरण, पोषण माह की गतिविधियां, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के तहत प्रगति, सीएसआर के कार्य आदि के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर, सीडीपीओ, शिक्षा, कृषि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
  • Powered by / Sponsored by :