वॉर रूम की बैठक आयोजित

वॉर रूम की बैठक आयोजित

बारां, 25 जून। जिला कलक्टर इन्द्र सिंह राव की अध्यक्ष्ता में कोरोना संकट के तहत दैनिक वॉर रूम की बैठक मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिले में कोरोना की रोकथाम, टिड्डी दल का प्रकोप, सेनेटाईजेशन, गेहू व दाल का वितरण आदि के संबंध में चर्चा कर संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।
बैठक में कलक्टर राव ने बताया कि कोरोना आपदा के तहत सभी को स्वास्थ्य नियमों की पालना करते हुए सतर्क रहना चाहिए। राज्य सरकार द्वारा विवाह समारोह में 50 से अधिक लोगों की उपस्थिति को प्रतिबंधित किया गया है इसी क्रम में बारात का प्रोसेशन, जुलूस, आमसभा भी प्रतिबंधित है सार्वजनिक सभा के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट से पूर्व लिखित अनुमति लेना आवश्यक है। सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने बताया कि जिले में रेण्डम सेम्पल के तहत 79 सेम्पल लिए गए थे और सभी सेम्पल को जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसी क्रम में दिल्ली से आया व्यक्ति जो कोरोना पोजिटिव पाया गया है उसे आमापुरा कोविड केयर सेन्टर में रखा गया है तथा सम्पर्क आए लोगों के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। बैठक में प्रवासी व विशेष श्रेणी को गेहूं व दाल का वितरण, टिड्डी प्रकोप आदि के संबंध में चर्चा कर संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. रवि सबरवाल, सीईओ जिला परिषद बृजमोहन बैरवा, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण आदि मौजूद थे ।
  • Powered by / Sponsored by :