वॉर रूम की बैठक आयोजित

वॉर रूम की बैठक आयोजित

बारां, 18 सितम्बर। जिला कलक्टर इन्द्र सिंह राव की अध्यक्षता में कोरोना संकट के तहत वॉर रूम की बैठक कलक्टर कार्यलय कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में कलक्टर राव ने जिले में कोरोना संक्रमण की बचाव व रोकथाम, अस्पतालों में रोगियों के लिए व्यवस्थाएं, स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद, ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी लेकर निर्देश प्रदान किए। सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने बताया कि जिले में अब कोरोना जांच रिपोर्ट लंबित नही है अधिकतम 48 घंटे में जांच रिपोर्ट प्राप्त हो रही है । जिले में 27127 कोरोना जांच सेम्पल अब तक लिए जा चके है वही आज 15 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोविड केयर सेन्टर आमापुरा में 21, केलवाड़ा में 7 और छबड़ा में 6 रोगी है। पीएमओ डॉ. अख्तर अली ने राजकीय अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड व आईसीयू की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकरी दी। इस पर कलक्टर राव ने ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त व्यवस्था रखने एवं एबीजी एनालाईजर मशीन शीघ्र क्रय करने संबंधी निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर एडीएम मोहम्मद अबूबक्र, सीईओ जिला परिषद बृजमोहन बैरवा, भू आवाप्ति अधिकारी हीरालाल वर्मा, एसडीएम रामकिशन मीणा आदि मौजूद थे।
  • Powered by / Sponsored by :