जिला स्थापना दिवस उत्साह से मनाएंगे - कलक्टर

जिला स्थापना दिवस उत्साह से मनाएंगे - कलक्टर

बारां, 17 मार्च। जिला कलक्टर इन्द्र सिंह राव ने कहा कि जिला स्थापना दिवस 10 अप्रेल 2020 को समारोहपूर्वक, उत्साह, उमंग व जनसहभागिता के साथ मनाया जाएगा।
कलक्टर राव शुक्रवार को मिनी सचिवालय सभागार में जिला स्थापना दिवस को समारोहपूर्वक मनाने की व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में जन-जन की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए पूरे उत्साह व उमंग के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए । बैठक में जिला स्थापना दिवस समारोह के तहत 9 अप्रेल को दादा-पौता दौड़, सास-बहू दौड़, चेस, केरम, बेडमिन्टन सहित एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन करने एवं 10 अप्रेल को जिला प्रशासन विरूद्ध जनप्रतिनिधिगण व मीडियाकर्मी के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन का निर्णय लिया गया ।
जिला स्थापना दिवस के कार्यक्रमों के तहत 10 अप्रेल 2020 को प्रातः 7.30 बजे श्री प्यारेराम जी के मंदिर में विधिवत पूजन कार्यक्रम के पश्चात भव्य शौभायात्रा निकाली जाएगी। शौभायात्रा प्यारेराम जी के मंदिर से प्रारंभ होकर धर्मादा चौराहा, प्रताप चौक होते हुए श्रीराम स्टेडियम पर समाप्त होगी। शौभायात्रा में झांकियां क्रमषः वन विभाग, जिला परिषद, नगर परिषद, कृषि विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा निकाली जाएंगी। शौभायात्रा में सभी वर्गों, समुदायों, व्यापारिक संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी रहेगी। साथ ही कलष यात्रा का कार्यक्रम भी होगा। शौभायात्रा का मार्ग में विभिन्न समाजों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा स्वागत भी किया जाएगा। कार्यक्रमों की श्रृंखला में शिक्षा विभाग द्वारा प्रश्नोंत्तरी, चित्रकला, माण्डणा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
सांस्कृतिक संध्या हेतु समिति का गठन
कलक्टर राव ने जिला स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या के आयोजन, रूपरेखा, कलाकारों के चयन के संबंध में सीईओ जिला परिषद बृजमोहन बैरवा की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है। समिति में एडीएम मोहम्मद अबूबक्र, कोषाधिकारी धीरज कुमार सोनी, नागर परिषद आयुक्त मनोज मीणा, पीआरओ विनोद मोलपिरया, सीडीईओ रामनारायण मीणा शामिल हैं।
  • Powered by / Sponsored by :