कलक्टर ने ली वीसी, जिले में मनरेगा, पीएम आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की

कलक्टर ने ली वीसी, जिले में मनरेगा, पीएम आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की

बारां, 22 सितम्बर। जिला कलक्टर इन्द्र सिंह राव ने मंगलवार को जिले के समस्त विकास अधिकारियों को विडियों कांग्रेस के माध्यम से संबांधित करते हुए जिले के समस्त 7 ब्लॉक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं स्वच्छ भारत मिषन के कार्यों की प्रगति की जानकारी लेकर समीक्षा करते हुए निर्देश प्रदान किए ।
कलक्टर राव ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में महात्मा गांधी नरेगा योजना वरदान साबित हुई है और इससे कई बेरोजगार लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है अतः जिले में मनरेगा योजना के तहत श्रमिकों की संख्या में वृद्धि की जानी चाहिए जिससे अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सेवा भाव व पूर्ण मनोयोग से कार्य करने के निर्देश प्रदान किए जिससे ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग के विभिन्न विभागीय लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके। सीईओ जिला परिषद बृजमोहन बैरवा ने पीपीटी प्रजेन्टेषन के माध्यम से ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं के लक्ष्य व प्रगति की रिपोर्ट ब्लॉकवार प्रस्तुत करते हुए अपेक्षा के अनुरूप कार्य में प्रगति के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने मनरेगा योजना के तहत श्रमिकों की संख्या बढाने, औसत मजदूरी, कार्य पूर्णता की रिपोर्ट, खेल मैदान, गौदाम, मुक्तिधाम, पषु आश्रय स्थल, आंगनबाड़ी, नये ग्राम पंचायत भवन के कार्य, बकाया उपयोगिता प्रमाण पत्र आदि के संबंध में समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर समस्त विकास अधिकारी, तहसीलदार, उपखंड स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।
  • Powered by / Sponsored by :