आवश्यक सेवाओं संबंधी साप्ताहिक बैठक आयोजित

आवश्यक सेवाओं संबंधी साप्ताहिक बैठक आयोजित

बारां, 14 अक्टूबर। जिला कलक्टर इन्द्र सिंह राव की अध्यक्षता में आवश्यक सेवाओं संबंधी साप्ताहिक बैठक मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में मौसमी बीमारियों की रोकथाम, सड़कों की मरम्मत, किचन शेड के कार्य, विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, नंदी गौशाला की स्थापना, आवारा पशुओं की रोकथाम, रबी फसल के लिए खाद व बीज की उपलब्धता आदि के संबंध में चर्चा कर संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए ।
बैठक में पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कड़कनाथ मुर्गीपालन के प्रशिक्षण के लिए 320 आवेदन प्राप्त हुए हैं इसी क्रम में कृषि विभाग की आत्मा योजना के तहत मुर्गीपालकों को मध्यप्रदेश के झाबुआ का भ्रमण करवाकर कड़कनाथ मुर्गीपालन की जानकारी दी जाएगी। जिले में एफएमडीसी अभियान के तहत पशुओं का टीकाकरण जारी है। शिक्षा विभाग ने बताया कि छात्रवृत्ति के लंबित 415 प्रकरण है जिनका शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। विद्यालयों में किचनशेड के कार्य पूर्ण कर लिए गए है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के जिला परिषद के बेसमेंट में भरे पानी का निस्तारण करने, सूचना केन्द्र भवन में पानी के रिसाव को रोकने एवं छत की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए। कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि सहकारिता विभाग की कार्ययोजना के अभाव में जिले में रबी फसल के तहत खाद व बीज वितरण संबंधी समस्या आ सकती है। इस पर कलक्टर राव ने समायोजन व समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। श्रम विभाग द्वारा श्रमिक रजिस्टेªषन के लंबित आवेदन के संबंध में जानकारी दी गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए माकूल व्यवस्था की गई है। अस्पतालों में दवाओं की पूर्ण उपलब्धता है। इस मौके पर अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर एडीएम सुदर्षन सिंह तोमर, सीईओ जिला बृजमोहन बैरवा, कोषाधिकारी धीरज कुमार सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
  • Powered by / Sponsored by :