कलक्टर राव ने ग्राम पंचायत कलमण्डा में ग्राम भ्रमण के तहत की जनसुनवाई

कलक्टर राव ने ग्राम पंचायत कलमण्डा में ग्राम भ्रमण के तहत की जनसुनवाई

बारां, 17 मार्च। जिला कलक्टर इन्द्र सिंह राव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोक कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का सजग व जागरूक रहकर लाभ लेना चाहिए।
कलक्टर राव पंचायत समिति बारां की ग्राम पंचायत कलमण्डा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में ग्राम भ्रमण के दौरान आयोजित जनसुनवाई को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आमजन को विभिन्न सेवाएं एवं लाभ ऑनलाईन प्रदान किए जा रहे है जिसके तहत पेंशन, महानरेगा मजदूरी, पालनहार योजना का लाभ, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बिजली, पानी के बिल आदि सेवाएं ऑनलाईन उपलब्ध हैं जिनको ई-मित्र के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। इसी क्रम में सरकारी योजनाओं का लाभ भी लाभार्थी को बैंक खातों में सीधा हस्तांतरित किया जा रहा है जिससे पारदर्षिता बनी रहती है। इस प्रकार जागरूक होकर उक्त सेवाओं का लाभ लेना चाहिए । यदि किसी को बिजली, पानी, सड़क पेंशन, राषन आदि से संबंधित कोई समस्या है तो वह ई-मित्र के माध्यम से राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर ऑनलाईन षिकायत दर्ज करवा सकता है जिसका निश्चित समयावधि में निस्तारण कर राहत प्रदान की जाती है। जनसुनवाई में कलक्टर राव ने ग्रामवासियों की बिजली, पानी, सड़क, अतिक्रमण, पेंशन, पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाने सहित मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित विभिन्न समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए। इस अवसर पर सरपंच, उपखंड अधिकारी शत्रुध्न सिंह, विकास अधिकारी हरीश मीणा, तहसीलदार, पटवारी, ग्राम सेवक, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, ग्रामवासी आदि मौजूद थे ।
  • Powered by / Sponsored by :