वॉर रूम की बैठक आयोजित

वॉर रूम की बैठक आयोजित

बारां, 6 नवम्बर। जिला कलक्टर इन्द्र सिंह राव की अध्यक्षता में कोरोना आपदा संबंधी वॉर रूम की बैठक कलक्टर कार्यालय कक्ष में आयोजित हुई । बैठक में राजकीय अस्पताल बारां में आरटीपीसीआर मशीन की स्थापना, जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति, दवाओं की उपलब्धता, कोरोना जांच सेम्पल आदि के संबंध में चर्चा कर निर्देश प्रदान किए गए।
कलक्टर राव ने कहा कि आगामी त्यौहार के सीजन एवं सर्दी के मद्देनजर कोरोना संक्रमण, स्वाईन फ्लू एवं मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने की संभावना है अतः सजग व जागरूक रहते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए । सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की जांच के अब तक 33 हजार से अधिक सेम्पल लिए गए हैं एवं अब तक 1533 पोजिटिव रोगी सामने आए हैं गुरूवार को जिले में 14 रोगी कोरोना संक्रमण पोजिटिव आए हैं। इसी क्रम में जिले में एक्टिव केस की संख्या 98 एवं कोरोना से मृत्यु 26 हुई है। पीएमओ डॉ. अख्तर अली ने बताया कि राजकीय अस्पताल बारां में कोरोना जांच मशीन स्थापित करने के लिए सिविल वर्क सोमवार तक पूर्ण हो जाएगा एवं जांच मशीन को इंस्टोल करने संबंधी कार्य जारी है । अस्पताल को कोरोना जांच के लिए 10 हजार टेस्ट किट प्राप्त हुए हैं इस प्रकार 15 नवम्बर बाद राजकीय अस्पताल बारां में कोरोना संक्रमण की जांच की जा सकेगी। अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में 9 रोगी, आईसीयू में 6 रोगी भर्ती हैं 2 रोगी आमापुरा कोविड केयर सेन्टर में है। इस पर कलक्टर राव ने कोरोना संक्रमण की जांच मशीन संबंधी कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम मोहम्मद अबूबक्र, कोषाधिकारी धीरज कुमार सोनी आदि मौजूद थे ।
  • Powered by / Sponsored by :