कलक्टर ने मोतीपुरा थर्मल पावर प्लांट में ली बैठक

कलक्टर ने मोतीपुरा थर्मल पावर प्लांट में ली बैठक

बारां, 20 सितम्बर। जिला कलक्टर इन्द्र सिंह राव ने छबड़ा के मोतीपुरा थर्मल पावर प्लांट का दौरा कर कवाई बायपास के लिए पोंड ऐश उपलब्ध करवाने, सीएसआर के कार्य, थर्मल की चारदीवारी के निर्माण कार्य आदि के संबंध में बैठक ली और अधिकारियों को निर्देष प्रदान किए।
कलक्टर राव ने मोतीपुरा थर्मल पावर प्लांट में बैठक से पूर्व प्लांट की चारदीवारी के कार्य का निरीक्षण करते हुए चारदीवारी के समीप से गांव के लिए मार्ग आदि के संबंध में नक़्शे के माध्यम से अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद थर्मल प्लांट में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 752 के कार्य हेतु ऐश उपलब्ध करवाने हेतु समीक्षा बैठक ली जिसमें प्लांट के अधिकारियों ने बताया कि प्लांट में नेशनल हाईवे के कार्य के लिए प्लांट से पोंड ऐश उपलब्ध करवा दी जाएगी लेकिन ऐश की लोडिंग व ट्रांसपोर्टेशन संबंधित कार्यकारी विभाग को अपने स्तर पर करवाना होगा । बैठक में एश की आवश्यकता व उपलब्धता के संबंध में विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस मौके पर सीएसआर के कार्यों के संबंध में भी पृथक से बैठक आयोजित की गई जिसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग व षिक्षा विभाग के तहत प्लांट द्वारा सीएसआर के कार्यों की स्वीकृति, भुगतान एवं वर्तमान आवश्यकताओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई । अरनियापार के नाले पर पुलिया के कार्य हेतु एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए । ग्रामीण विकास ट्रस्ट ने सीएसआर के माध्यम से चारागाह व केटल शेड निर्माण कार्यों की पूर्णता के संबंध में जानकारी दी। कलक्टर राव ने सीएसआर के कार्यों के तहत संविदा नर्सिंगकर्मियों की अवधि बढाने की बात कही जिस पर प्लांट के सीएसआर अधिकारियों द्वारा सहमति प्रदान की गई । इस अवसर पर एडीएम मोहम्मद अबूबक्र, एसडीएम छबड़ा, तहसीलदार, एसई पीडब्ल्यूडी सुरेश काबरा, नेशनल हाईवे के अधिकारीगण, मोतीपुरा थर्मल पावर प्लांट के अधिकारीगण आदि मौजूद थे ।
  • Powered by / Sponsored by :