सेना के कॉलम का मुख्यालय कवाई में रहेगा

सेना के कॉलम का मुख्यालय कवाई में रहेगा

बारां, 16 अगस्त। जिले में भारी वर्षा व बाढ़ के हालात बन जाने से जान- माल की संभावित क्षति को देखते हुए राहत व बचाव कार्य हेतु कोटो से 26 मराठा लाईट इन्फेन्ट्री का एक कॉलम कर्नल जावेद के नेतृत्व में बारां पहुंच चुका है जिसका मुख्यालय कवाई में रखा गया है।
जिला कलक्टर इन्द्र सिंह राव ने बताया कि सेना से राहत एवं बचाव के कार्य में समन्वय बनाए रखने के लिए सीईओ जिला परिषद बृजमोहन बैरवा को मोबाईल नम्बर 94131-51222, एडीएम हीरालाल वर्मा मोबाईल नम्बर 63767-42245 एवं एएसपी विजय स्वर्णकार मोबाईल नम्बर 91666-52529 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले के विभिन्न उपखण्डों में राहत एवं बचाव कार्यों में सेना की आवश्यकता होने पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी व पुलिस उपअधीक्षक अपने क्षेत्र में लाईजनिंग अधिकारी होंगे | कवाई मुख्यालय पर सेना के उक्त कॉलम की आवास एवं अन्य समस्त व्यवस्थाएं उपखण्ड अधिकारी अटरू व पुलिस उपअधीक्षक अटरू सुनिश्चित करेंगे।
जिले के उपखण्ड अधिकारियों एवं पुलिस उपअधीक्षकों के दूरभाष नम्बर क्रमषः इस प्रकार है- एसडीएम अटरू कृष्ण गोपाल जोजन मोबाईल नम्बर 70231-1855, पुलिस अधीक्षक अटरू शब्बीर अहमद मोबाईल नम्बर 94143-17981, एसडीएम बारां हीरालाल मीणा मोबाईल नम्बर 88900-56000, पुलिस उपअधीक्षक बारां सुरेन्द्र दानोदिया मोबाईल नम्बर 94140-00101, एसडीएम अन्ता जनक सिंह मोबाईल नम्बर 94140-49581, पुलिस उपअधीक्षक अन्ता श्योजीलाल मोबाईल नम्बर 97991-61122, एसडीएम मांगरोल आषीष श्रीवास्तव मोबाईल नम्बर 96722-34560, पुलिस उपअधीक्षक मांगरोल श्योजीलाल मोबाईल नम्बर 97991-61122, एसडीएम किषनगंज चन्दन दुबे मोबाईल नम्बर 99505-73300, पुलिस उपअधीक्षक किषनगंज सुरेन्द्र दानोदिया मोबाईल नम्बर 94140-00101, एसडीएम शाहबाद कैलाष चन्द्र गुर्जर मोबाईल नम्बर 94685-86014, पुलिस उपअधीक्षक शाहबाद सुरेन्द्र दानोदिया मोबाईल नम्बर 94140-00101, एसडीएम छबड़ा नन्द किषोर राजौरा मोबाईल नम्बर 94145-65612, पुलिस उपअधीक्षक छबड़ा गोविन्द सिंह बारहठ मोबाईल नम्बर 98875-38313, एसडीएम छीपाबडौद रामावतार मीणा मोबाईल नम्बर 70143-41819, पुलिस उपअधीक्षक छीपाबडौद गोविन्द सिंह बारहठ मोबाईल नम्बर 98875-38313 है।
  • Powered by / Sponsored by :