अखिल भारतीय साहित्य परिषद की नवसंवत्सर पर गोष्ठी आयोजित

अखिल भारतीय साहित्य परिषद की नवसंवत्सर पर गोष्ठी आयोजित

बांसवाड़ा, 13 अप्रेल/ अखिल भारतीय साहित्य परिषद की बांसवाड़ा ईकाई द्वारा नवसंवत्सर के उपलक्ष में बड़ा रामद्वारा में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बांसवाड़ा के कवि-कवयित्रियों ने काव्यपाठ किया।
परिषद की अध्यक्ष डॉ. सरला पण्ड्या ने बताया कि गोष्ठी भूपेन्द्र उपाध्याय तनिक, कवि हरीश आचार्य, डॉ. लोकेन्द्र कुमार, कमलेश कमल, नन्द किशोर नटखट, तारेशदवे, महेश पंचाल माही, डॉ. सरला पण्ड्या, उत्तम मेहता, रामपंचाल भारतीय, हिमेश उपाध्याय, ने, ने कविताएं, गीत गज़ल प्रस्तुत की।
इस अवसर पर रामद्वारा के संत राम प्रकाश ने नवसंवत्सर की शुभकामनाएं देते हुए भारतीय संस्कृति के संरक्षण का आह्वान किया। गोविन्द सिंह शेखावत ने इतिहास सेप्रेरणा लेकर भविष्य उज्ज्वल बनाने की बात कही । अंत में कलाकार डॉ. वीरबाला भावसार को श्रद्धांजलि दी गई। संचालन राम पंचाल भारतीय ने किया जबकि आभार डॉ. लोकेन्द्रकुमार ने माना। कमलेश राठौड़ ने सहयोग किया।
  • Powered by / Sponsored by :