विधानसभा चुनाव 2018 ईवीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 25 जून को

विधानसभा चुनाव 2018 ईवीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 25 जून को

बांसवाड़ा 22 जून/ आगामी विधानसभा चुनाव 2018 हेतु भारत इलोक्ट्रोनिक्स बेंगलोर से प्राप्त एम-3 ईवीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 25 जून से ईवीएम वेयर हाउस हॉल में होगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी हिम्मत सिंह बारहठ ने बताया कि एफएलसी का कार्य भले बेंगलोर से नियुक्त इंजीनियर्स दल द्वारा, मान्यता प्राप्त राजनैकित दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एफएलसी के कार्य हेतु पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गए है। एफएलसी हॉल में प्रवेश हेतु राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो एवं एफएलसी हेतु नियुक्त अधिकारीयों एवं कार्मिको के अनुज्ञा-पास तैयार करवाये जा रहे है। एफएलसी के दौरान अनुज्ञा-पास धारक को ही एफएलसी हॉल में प्रवेश की अनुमति रहेगी।
  • Powered by / Sponsored by :