आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना बनी लाइफलाइन

आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना बनी लाइफलाइन

बून्दी। जिले में आम आदमी को चिकित्सा पर लगने वाले महंगे खर्चों से मुक्त कर सरकारी व प्राइवेट अस्पतालो में निशुल्क इण्डोर इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना में 31 दिसम्बर 2017 से अब तक के द्वितीय फेज में 92619772 रूपये की राशि से 44325 मरीजो का निशुल्क उपचार किया जा चुका है। ये राशि उन गरीब अभावग्रस्त और वंचित व्यक्तियो के ऊपर खर्च हुई है। जिसे इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। गरीब और वंचित आमजन के ह्रदय रोग और केंसर से लेकर हर छोटी से बड़ी बीमारी तक के कैशलेस इलाज के लिए पैकेज योजना में सुनिश्चित किये गए है। इन पैकेज में सामान्य बीमारी से लेकर गम्भीर बिमारी तक के पैकेज है। आमजन की बीमारी में राज्य सरकार पूरी संवेन्दनशीलता के साथ उसके साथ खड़ा है। गंभीर बीमारी में आदमी टूट जाता है। परिवार परेशान हो उठता है। आमजन की इस शारीरिक और मानसिक परेशानी में कम से कम उसे पैसो की कोई समस्या ना हो इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। दवाई इलाज उपचार हॉस्पिटल खर्च और किसी भी प्रकार की अन्य सामग्री उसे बिना किसी खर्च मिलती है। इसके लिए मरीज या मरीज के रिश्तेदारो से एक रूपया भी नही लिया जा रहा है। सारा खर्च सारा इलाज राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा जा रहा है ताकि तकलीफ और गंभीर बीमारी के इलाज में पैसे कोई बाधा न बने। योजना से आम आदमी को बडी राहत मिली है और चिकित्सा पर खर्च होने वाले बडे खर्चो से उन्हे मुक्ति मिली है। योजना के अंतर्गत लाभार्थियो को जिले के 10 सरकारी और 07 प्राइवेट अस्पतालों में सामान्य बीमारी में तीस हजार और गंभीर बीमारी में तीन लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जा रहा है। योजना में 1 हजार 401 बीमारीयों के पैकेज उपलब्ध कराकर योजना के लाभार्थियों को सामान्य तथा गंभीर बीमारीयों जैसे हदय रोग से ग्रसित मरीजो को बायपास सर्जरी हार्ट वाल्व रिपेयर एंजियोप्लास्टी जन्मजात हदय विकार कैंसर ब्रेन सर्जरी स्पाइनल सर्जरी डायलिसिस किडनी एवं ब्लैंडर संबंधी रोगो जैसी गंभीर बीमारियों में कैशलैस इंडोर उपचार का लाभ मिल रहा है। आमजन को बेहतरीन चिकित्सा सुविधायें सुलभ कराने के लिये लागू की गई आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राष्ट्रीय खाध सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के अंतर्गत चिन्हितध्चयनित 1 करोड 10 लाख परिवारो के सदस्यों को योजना का लाभ मिल रहा है।

सब बीमारीयों के उपचार के लिए पहले मरीजो को बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती थी। योजना की राज्य स्तर पर लगातार प्रगति समीक्षा और मानिटरिंग कर योजना के क्रियान्वयन में आने वाली व्यावहारिक समस्याओ का निवारण किया जाता है।

योजना से जुडे जिले की इन प्राइवेट अस्पतालों में मिल रहा निशुल्क उपचार
1 माया हॉस्पिटल बून्दी।
2 अनुराग नर्सिंग होम बून्दी।
3 नीमच आई हॉस्पिटल बून्दी।
4 बून्दी रिसर्च हॉस्पिटल बून्दी।
5 गुप्ता हॉस्पिटल बून्दी।
6 रघुवर फ्रेक्चर हॉस्पिटल बून्दी
7 के एम हॉस्पिटल बून्दी।
  • Powered by / Sponsored by :