आजादी का अमृत महोत्सव : डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 130वी जंयती पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित

आजादी का अमृत महोत्सव : डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 130वी जंयती पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित

झालावाड़ 14 अप्रेल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150वीं जयन्ती वर्ष एवं भारत की स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम की श्रृंखला में बुधवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जंयती के अवसर पर जिला प्रशासन, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति एवं राजकीय हरिश्चन्द्र सार्वजनिक जिला पुस्तकालय झालावाड़ द्वारा समाज उत्थान में डॉ. भीमराव अम्बेडकर का योगदान विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन जिला पुस्तकालय में किया गया। प्रतियोगिता में राजकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा सुनिता चैहान ने प्रथम स्थान, शिवानी पाटीदार ने द्वितीय स्थान एवं मिथलेश मीणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के विजेताओं को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक हेमन्त सिंह, पुस्तकालध्यक्ष कैलाश चन्द्र राव एवं संग्राहध्यक्ष महेन्द्र निम्हल द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में राजकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. विजय प्रकाश मीणा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालावाड़ की व्याख्याता उमा कानावत, गुणमाला अजमेरा, यास्मीन बानो शामिल रहीं। इस दौरान कृष्ण सिंह हाड़ा, अलीम बेग सहित अन्य उपस्थित रहे।
  • Powered by / Sponsored by :