जिले में बनेगी ड्राप आउट विद्यार्थी रहित उजियारी ग्राम पंचायतें

जिले में बनेगी ड्राप आउट विद्यार्थी रहित उजियारी ग्राम पंचायतें

अजमेर, 09 जून। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने जिले में ड्राप आउट विद्यार्थी रहित उजियारी ग्राम पंचायत तैयार करने के निर्देश शनिवार को विकास अधिकारियों तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रदान किये।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने कहा कि प्रवेशोत्सव के दौरान समस्त अध्यापक मतदाता सूची के आधार पर घर घर सर्वे करेंगे। इस दौरान ड्राप आउट बच्चों का चिन्हीकरण किया जाएगा। इन बच्चों को विद्यालय से जोड़ा जाएगा। प्रत्येक ब्लॉक में अधिकतम ग्राम पंचायतों को ड्राप आउट रहित बनाया जाएगा। इन्हें उजियारी ग्राम पंचायत के नाम से जाना जाएगा। सर्वाधिक ग्राम पंचायतों को उजियारी बनाने वालों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। समस्त विभाग तथा जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय के साथ इसे अंजाम देंगे।
उन्होंने कहा कि विद्यालयों में अध्ययरत समस्त पालनहार के पात्र विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाए। इसके पश्चात ग्राम पंचायत द्वारा समस्त विद्यार्थियों को लाभान्वित करने का प्रमाण पत्र देना होगा। पालनहार बच्चों के आधार कार्ड की प्रविष्ठियों को सुधारने का कार्य पूर्ण करके आगे की कार्यवाही की जाए। प्रविष्ठियों में सुधार के लिए ई मित्रा द्वारा निर्धारित राशि ही वसूल की जानी चाहिए। इससे अधिक वसूल करने वाले ई-मित्रा की जिला स्तर पर शिकायत करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री भगवत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री श्याम लाल सांगावत, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा, अतिरिक्त परियोजना समन्वयक श्री रामनिवास गालव सहित समस्त विकास अधिकारी एवं ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।
  • Powered by / Sponsored by :